शिवपुरी। के.व्ही. इमामबाड़ा, नीलघर चैराहा, जवाहर कालोनी एवं झांसी तिराहा फीडर पर 04 जून को प्रातः 08 बजे से दोपहर 12 बजे तक मानसून पूर्व आवश्यक रखरखाव कार्य कराये जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त फीडरों के बंद रहने से इमामबाड़ा, नहरकुंआ, हरदौल मंदिर, नीलघर चैराहा, सुभाष पार्क, काली माता, गोविंद नगर, तलैया मोहल्ला, राजपुरा रोड, जवाहर कालोनी, राजेश्वरी रोड, सावरकर कालोनी, महल कालोनी, कृष्णपुरम, तुलसी नगर, खेड़ापति कालोनी एवं आदर्श नगर क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।