खूबत बाबा मंदिर:कथा के बाद प्रसाद ग्रहण कर लोगों पर मधुमक्खियों का हमला / SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। सतनवाड़ा क्षेत्र में शिवपुरी-ग्वालियर हाईवे पर मौजूद खूबत बाबा मंदिर पर कुछ ग्रामीण कथा कराने आया था। कथा के बाद भोजन की तैयारी कर रहे, तभी मधुमक्खियों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। हमले में 7 लोग जख्मी हुए हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार काशीराम रावत निवासी मुढ़ैरी ने रविवार को दोपहर खूबत बाबा मंदिर पर कथा का आयोजन रखा था। गांव के दूसरे लोगों को भी भोजन प्रसादी के लिए बुलाया था। मंदिर पर कथा हो जाने के बाद जैसे ही भोजन के लिए बैठे, तभी अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया।

मधुमक्खियों के हमले में रामस्वरूप (50) पुत्र मंसा प्रजापति, पिंटू(35) पुत्र मोतीलाल खंगार, हाकिम (35) पुत्र काशीराम रावत, विसनलाल (60) पुत्र ठाकुरलाल, प्रेमाबाई (45) पत्नी प्रभु रावत, कमरलाल पुत्र ठाकुरलाल रावत व आनंद (40) पुत्र रामचरण नामदेव जख्मी हो गए हैं। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
G-W2F7VGPV5M