पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर पति-पत्नि की मारपीट / Pohri News

Bhopal Samachar
पोहरी। खबर जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड़ थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम मकलीझरा में रंजिश को लेकर पति-पत्नी की चार लोगों मिलकर लात-घूसों से मारपीट कर दी। घटना 6 जून की है जब फरियादी अपनी पत्नी के साथ घर में था तभी चार आरोपित आए और मारपीट कर दी। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

सुरेश पुत्र दम्मू जाटव निवासी मकलीझरा थाना बैराड़ ने बताया कि उसकी महेश धाकड़ के परिवार के साथ रंजिश चल रही है। इसी रंजिश के चलते 6 जून को जब वह अपने घर पर था तभी वहां महेश धाकड़, मोनू निवासी मकलीझरा व रामेश्वर धाकड़ निवासी सैगाड़ा, हरिओम धाकड़ ग्राम ममारपुर आ गए और रंजिश को लेकर गाली-गलौंज करने लगे। जब गाली देने से मना किया तो लात-घूसों से मेरी व पत्नी क मारपीट कर दी। घटना के बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।