पिछोर। जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना क्षेतर के ग्राम बमेरा से आ रही है। जहां एक युवक की लाश अपने ही घर के पीछे स्थिति पेड से लटकती मिली। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां परिजनों ने गांव के ही 2 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। जिसपर परिजनों ने जमकर हंगामा करते रहे।
जानकारी के अनुसार हनुमंत पुत्र पूरण सिंह केवट उम्र 20 साल निवासी बमेरा की लाश अपने ही घर के पीछे स्थिति पेड से लटकती मिली। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
थाना प्रभारी सुधीर सिंह कुशवाह ने बताया है कि उक्त युवक ने घर के पीछे नशेनी के जरिए पेड पर चढकर फांसी लगाई है। यह फांसी मफलर से लगाई है। साथ ही पेड की एक डाली टूटी हुई है। जिसके चलते परिजन हत्या की आशंका जता रहे है।
इस मामले की सूचना के बाद एफएसएल टीम प्रभारी डॉ हरीसिंह बदहारिया मौके पर पहुंचे। और मामले की बारीकी से जांच की। अब पुलिस इस मामले में पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।