अवैध रेत से भरे डंपर ने बाईक सवार को रौंदा, महिला की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम / karera News

Bhopal Samachar
करैरा। खबर जिले के करैरा की सुनारी चौकी क्षेत्रांतर्गत फतेहपुर गांव के नजदीक अवैध रेत से भरे एक डम्पर ने बाइक सवार भाई बहन को टक्कर मार दी। जिससे बहन की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि भाई की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद डम्पर चालक मौके से डम्पर छोड़कर भाग गया। उक्त डम्पर पर न ही कोई नम्बर अंकित था और न ही रेत की वैधता की रॉयल्टी थी। पुलिस ने डम्पर चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। इस घटना के बाद से परिजनों ने लाश को रोड पर रखकर चक्काजाम कर दिया है। 

इस मामले की सूचना पर एसडीएम करैरा के आर चौकीकर,एसडीओपी जीडी शर्मा,थाना प्रभारी राकेश शर्मा सहित पूरा प्रशासनिक अमला पहुंच गया है। प्रशासन मृतिका के परिजनों को समझाने के प्रयास में जुटे हुए है। परंतु परिजन सहायता राशि की मांग कर अडे हुए है। 

विदित हो कि करैरा में अवैध रेत का व्यापार बड़े जोरों पर संचालित है। पुलिस ने पूर्व में क्षेत्र में कई बड़ी-बड़ी कार्रवाईयों को अंजाम दिया। लेकिन इसके बाद भी अवैध रेत का खनन बंद नहीं हुआ। रेत के अवैध उत्खनन में पूर्व विधायक जसवंत जाटव पर भी कई गंभीर आरोप लगे। लेकिन कोई कार्रवाई न होने का परिणाम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। अवैध रेत से भरे डम्पर सिंध नदी को छलनी कर लोगों की जान ले रहे हैं। 

ऐसी ही घटना बुधवार को घटित हुई। जहां बिना नम्बर का अवैध रेत से भरा हुआ डम्पर फर्राटा मारते हुए फतेहपुर गांव के पास से गुजर रहा था। जिसने ने एक बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार युवक राजेश जाटव गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि बाइक पर पीछे बैठी उसकी बहन कुसमा पत्नी मानसिंह जाटव  उम्र 35 वर्ष निवासी उदगंवा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना में मृतिका का 10 वर्षीय बेटा भी घायल हुआ है। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए। जिन्हें देखकर डम्पर चालक डम्पर छोड़कर भाग गया।