बसपा नेता प्रागीलाल जाटव ने थामा कांग्रेस का हाथ / karera News

Bhopal Samachar
करैरा। करैरा विधानसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव से पूर्व बसपा के कद्दावर नेता प्रागीलाल जाटव बहुजन समाज पार्टी को छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए। प्रागीलाल जाटव पिछले आम चुनाव में करैरा विधानसभा की आरक्षित सीट से बसपा के बैनर तले, चुनाव लड़े जिसमें वह दूसरे नम्बर पर रहे।

जन चर्चा हैं कि कांग्रेस में शामिल हुए प्रागीलाल जाटव को कांग्रेस अपना उम्मीदवार बनाकर चुनाव मैदान में उतारेगी। प्रागीलाल जाटव ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।