दारू के नशे में BIKE सवारों ने लाइनमैन को उड़ाया, मौत, पुलिस ने युवको को छोडा / PICHHORE NEWS

Bhopal Samachar
पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना क्षेत्र पिपरा गांव से आ रही हैं बताया जा रहा हैं कि नशे में धुत्त बाइक सवार युवको ने लूना स आ रहे एक बिजली कंपनी के लाईनमैन की लूना को उडा दिया,इस घटना में लाईन मेन की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक पिछोर में पदस्थ लाइनमैन रामचरण पुत्र धनीराम प्रजापति निवासी करैरा लॉक डाउन की वजह से अपनी लूना गाड़ी से अपडाउन कर रहे थे। सोमवार की शाम 5 बजे ड्यूटी से वापस करैरा लौट रहे थे। पिपरा गांव के पास बाइक सवार दो युवकों ने तेजी और लापरवाही पूर्वक लूना में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गए।

रामचरण के बेटे संदीप ने बताया कि गांव वालों ने शराबी युवकों को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। बाइक भी जब्त करा दी। गंभीर हालत में पिता को जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां रात 8 बजे उनका निधन हो गया। वहीं पुलिस सिर्फ बाइक बरामद होने की बात कह रही है।