यूजी अंतिम वर्ष और पीजी चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं 29 जून से / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर चौथे सेमेस्टर की कक्षाओं की परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी। इन परीक्षाओं की शुरुआत 29 जून से होगी यह 31 जुलाई तक चलेंगी।

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में सभी सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों के कुलसचिव और सभी शासकीय शासकीय स्वशासी अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों के प्राचार्य को पत्र भेजे हैं। जिसमें यह व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

विश्वविद्यालयों में परीक्षाओं के संचालन के संबंध में जारी पत्र में सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन करने का भी जिक्र किया है। पत्र में यह भी बताया गया कि स्नातक प्रथम, द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर और अन्य पाठ्यक्रमों की नियमित परीक्षाएं स्थानीय स्तर पर परिस्थितियां सामान्य होने पर आयोजित की जाएंगी।

स्नातक कक्षाओं के प्रथम और द्वितीय वर्ष के सेमेस्टर एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के दूसरे सेमेस्टर के छात्र छात्राओं को अगली कक्षा में प्रवेश देकर एक सितंबर 2020 से नया सत्र शुरू किया जाएगा। इसके लिए स्नातक कक्षाओं और पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष तथा स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का नया सत्र 1 अक्टूबर से शुरू होगा।

2 से 3 महीने तक पिछड़ेगा सत्र: कॉलेज और विश्वविद्यालय में कक्षाएं शुरू करने को लेकर लगातार असमंजस की स्थिति बन रही थी, जिसके बाद उच्च शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर स्थिति स्पष्ट कर दी है, जिसमें 1 सितंबर और 1 अक्टूबर से नया सत्र शुरू करने के शुरू करने का उल्लेख किया गया है। सत्र 2020-21 दो से तीन महीने की देरी से शुरू होगा।

इस बार दो नए सत्र
1 सितंबर 2020 से : स्नातक कक्षाओं के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष/सेमेस्टर और स्नातकोत्तर कक्षाओं के द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश देकर

1 अक्टूबर 2020 से : स्नातक कक्षाओं/पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष और स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का नया सत्र 1 अक्टूबर से शुरू होगा।