शिवपुरी। पाकिस्तान से आया टिड्डी दल शिवपुरी जिले में जमकर आतंक फैला रहा है। शिवपुरी शहर सहित पिछोर और कोलारस में आतंक मचाने के बाद टिड्डी दल आज बैराड़ कस्बे में पहुंच गया।
जहां टिड्डी दल के आतंक से डर कर लोग घरों में छिप गए। कई लोग हाथों में थाली लेकर उसे बजाकर टिड्डी दल को भगाने में जुटा हुआ था, तो वहीं प्रशासन फायर ब्रिगेड से कीटनाशक का छिड़काव कर टिड्डी दल को भगा रहा था।
टिड्डी दल के हमले से खेतों में रखी कई किसानों की फसल चौपट हो गई। वहीं पेड़ों पर बैठे टिड्डी दल ने पेड़ों पर लगे पत्तों को भी नहीं छोड़ा। कई लोग हाथों में डंडे लेकर और शोर शराबा कर टिड्डी दल को भगाने में जुटे हुए थे।