सहाब! में विधवा हूं मेरे पति की मौत के बाद खाते में आए 2 लाख निकाल लिए / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शहर के लुधावली क्षेत्र से आ रही है। जहां पति की मौत के बाद सम्बल योजना के तहत खाते में आए महिला के 2 लाख रूपए पास ही रहने बाले एक युवक ने चैक के जरिए निकाल लिए। महिला का आरोप है कि उक्त युवक ने उससे सिलेण्डर की सब्सिडी की बात कहकर साईन कराए थे। परंतु उसने उसके साथ ठगी करते हुए पैसे निकाल लिए है।

आज एसपी राजेश सिंह चंदेल को आवेदन देते हुए महिला जानकी पत्नि स्व. रामजीलाल कुशवाह निवासी लुधावली ने बताया कि उसके पति की मौत दो साल पहले हो गई थी। पीडित जानकी को संबल युजना के तहत 2 लाख रूपए मिलने थे, जिसके चलते आरोपी नीतेशपुरी पुत्र शंकरपुरी गोस्वामी निवासी लुधावली ने सिलेंडर सब्सिडी के नाम पर पीडित जानकी के घर आकर 2 लाख के चैक पर हस्ताक्षार करा लिए और पीडित महिला के बैक खाते से दो लाख रूपए पार कर लिए।

जब पीडित जानकी को उसके साथ हुई धोखा—धडी के बारे में पता चला तो उसने आरोपी नीतेशपुरी से पैसे मांगें तो पैसे देने से मना कर दिया और दुवारा पैसे मागंने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। जिससे परेशान होकर आज पीडित जानकी ने एसी राजेश सिंह चंदेल को आवेदन देकर उसके साथ हुई धोखा—धणी को लेकर न्याय करने की मांग की।