12वीं परीक्षा स्थागित करने छात्रों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोरोना महामारी के दौरान सभी परीक्षाएं तत्काल प्रभाब से रौक दी गई थी। इसी के चलते माध्यमिक शिक्षामंडल ने 12 वी की परीक्षाओं को भी आगे बढा दिया था। परंतु अब लॉक डाउन खुलने के साथ ही अब माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 12 के छात्रों की परीक्षाएं प्रांरभ करने जा रहा है। जिसे लेकर आज शहर के छात्रों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन सौंपते हुए छात्रों ने कहा है कि शिक्षामण्डल ने हायर सेकेन्डरी की परीक्षा करवाने का निर्णय लिया है जिससे विद्यार्थी असहमत है और कोरोना के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित रही है । ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर संकृमित होने का डर सता रहा है । साथ ही विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर आने - जाने में असुविधा रहेगी । छात्रों ने इस ज्ञापन के कलेक्टर के जरिए मुख्यमंत्री तक पहुंचा कर परीक्षाए रदृद कराने की मांग की। 
G-W2F7VGPV5M