तौल केन्द्रों पर अव्यवस्थाओं को लेकर किसान संघ ने ज्ञापन सौंपा / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज कोलारस में भारतीय किसान संघ ने ज्ञापन सौंपा है। किसान संघ का आरोप है कि सभी गेहूं तुलाई केंद्रों पर जो अवस्थाएं हो रही हैं 5-5 दिन किसान इस तपती दुपहरी में रात और दिन ट्रॉली के ऊपर रुका हुआ है।

यह बर्दाश्त योग्य नहीं है क्योंकि किसान को मैसेज प्रशासन के द्वारा दिया गया है जब किसान आया है किसान अपने आप नहीं आया है फिर आखिर ऐसा क्यों फिर क्यों ना किसान सड़क पर आने के लिए बाध्य हो जबकि तुलाई की अंतिम तारीख निकट है।

चना मसूर के मैसेज दो तीन कुंटल से ज्यादा नहीं आ रहे हैं हजारों कुंतल किसानों का माल रुका हुआ है आखिर ऐसा क्यों भारतीय किसान संघ प्रशासन को चेतावनी देता है कि अगर 3 दिन में अपनी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित नहीं की तो भारतीय किसान संघ शासन प्रशासन की सभी व्यवस्थाओं को अव्यवस्थित करने के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी ही संबंधित शासन-प्रशासन की होगी।
G-W2F7VGPV5M