शिवपुरी। पिछले 24 घंटे की शिवपुरी की सबसे बडी खबर आ रही हैं कि करैरा SDM की कार एक दुर्घटना में घायल हो गई। यह हादसा जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र की अमोला के सिंध का पुल क्रोस करने के बाद हुआ हैं। बताया जा रहा हैं कि SDM की स्कॉर्पियो किसी अज्ञात वाहन में पीछे जा घुसी।
बताया जा रहा हैं यह हादसे में SDM की स्कॉर्पियो बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई। एसडीएम शिवपुरी कलेकट्रेट में प्रति सोमवार को होने वाली टीएल में होने वाली बैठक में शामिल होने शिवपुरी आ रहे थें। तभी यह हादसा हुआ।
जानकारी के अनुसार करैरा एसडीएम अपने शासकीय वाहन क्रंमाक यूपी 93 BD 3747 से शिवपुरी आ रहे थे। बताया जाता हैं करीब 1.30 बजे के लगभग जैसे ही उनका वाहन ने अमोला की सिंध नदी को पार किया तो आगे चल रहे किसी वाहन में अचानक ब्रेक मार दिए। गाडी का ड्रायवर संतुलन नही रख सका ओर गाडी पीछे से जा घुसी। बताया जा रहा हैं कि इस हादसे की सूचना स्वयं SDM ने प्रशासन को दी हैंं।
इस घटना मे करैरा SDM मनोज गरवाल, गनमैन सरेन्द्र पुत्र बानसिंह यादव उम्र 48 साल निवासी दिनारा ओर ड्रायवर संजीव पुत्र रघुवीर साहू उम्र 28 साल निवासी करैरा घायल हो गए हैं। हादसे के समय पर एक प्राईवेट एम्बूलेंस निकल रही थी,उसी एम्बूलेंस से ही इन घायलो को जिला चिकित्सालय लाया गया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर शिवपुरी सहित जिले के बडे अधिकारी अस्पताल पहुंच गए। इस घटना में एसडीएम गरवाल के सिर में गंभीर चोटे आई हैं,सिर में टांके लगाए गए हैं। वही गनमैन सरेन्द्र सिंह दाहिने हाथ ओर गर्दन में चोटे हैं और ड्रायवर के दाहिने हाथ और पीठ पर चोटे हैं।
एसडीएम मनोज गरवाल की हालत खतरे से वाहर बताई जा रही हैं। आगे ईलाज शिवपुरी मे ही होगा या ग्वालियर, यह सीटी स्कैन की रिर्पोट आने के बाद ही अस्पताल के डॉक्टर क्लीयर करेंगेंं।