बामौरकला के अमित सोनी में कोरोना की नही हुई पुष्टि, स्वास्थय विभाग ने ली राहत / Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। खनियाधाना क्षेत्र के बामौरकला के अमित सोनी में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है। सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग को राहत मिली है।

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर है। अब तक जिले में कोरोना के 2 पॉजीटिव केस मिल चुके हैं। जबकि दोनों ही मरीजो को स्वास्थ्य विभाग ने स्वस्थ कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए एवं अन्य के सैंपल भरकर जांच के लिए लैब में भेज रही है। जिन लोगों के सैंपल भेजे जा रहे हैं उन्हें क्वॉरेंटाइन वार्ड में रखा जा रहा है।

कल 1 तारीख को पी एच सी बामौरकलां की मेडीकल टीम & पुलिस थाना प्रभारी एवं टीम ने  अमित सोनी पालीवाले के घर जाकर उनकी माता जी  को 14 दिनों के लिए होम क्वेरेंटाइन रहने की सलाह दी गई थी तथा यह सलाह दी गई कि वे अपने घर से ना तो बाहर निकले और ना ही किसी रिश्तेदार को अपने घर आने की अनुमती दे, अगर किसी सामान की जरूरत पड़ती है तो बामौर कलां के थाना प्रभारी महोदय जी फोन पर बता सकती हैं।