कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के कोलारस कस्वे से आ रही है। जहां आज तीन बाईक सबारों को बचाने के फैर में एक सरिए से भरा ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर एक दुकान में जा घुसा। गनीमत रही कि टोटल लॉकडाउन के दौरान यह दुकान बंद थी। अगर यह दुकान खुली होती तो बडा हादसा तय था।
जानकारी के अनुसार कोलारस नगर पंचायत भवन के ठीक सामने एक ट्रेक्टर तेज गति से आ रहा था। तभी सामने से एक बाईक पर तीन लोग आए । जो अचानक ट्रेक्टर के सामने आ गए। जिससे ट्रेक्टर सबार बाईकर्सो को बचाने अनियंत्रित होकर पास ही स्थिति एक दुकान में जा घुसा। गनीमत यह रही कि यह दुकान लॉकडाउन के चलते बंद थी। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और ट्रेक्टर को निकालने का प्रयास कर रही है।