कोरोना: अपने घर पर मास्क बनाकर गरीब बस्तीयों में बांट रही है बैराड की छाया / Bairad News

Bhopal Samachar
बैराड़। देश इस समय वैश्विक महामारी से जूझ रहा है और इसस लड़कर इसको हराने में सहयोगरत है तो बहीं बैराड़ तहसील में एक ओर समाजसेवी राशन पानी की व्यवस्था कर रहे है दूसरी ओर लोगो को स्वंय निर्मित कर निशुल्क मास्क वितरण किए जा रहे है। बैराड़ में छाया शर्मा द्वारा स्वंय मास्क निर्मित कर ग्रामीण क्षेत्रो में जाकर वितरित किए गए।

बैराड़ के ग्राम भौराना, आदवासी वस्ती टोड़ा, बैराड़ बस्ती में भी जाकर करीब 300 मास्क वितरण कर सलाह दी कि घर से फालतू बाहर न घूमे और यदि किसी आवश्यक कारण के चलते घर से बाहर जा भी रहे हो तो मास्क लगाकर निकलें एक दूसरे से दूरी बनाए रखें,बार बार हाथ धोएं आदि कोरोना बचाव के उपाय भी बताए। इसके साथ छाया ने नगर परिषद बैराड़ के लिए भी 200 मास्क तैयार कर सीएमओ अब्दुल अकबर कुर्रेशी को सौंपे।