बडी खबर: अधिक तौल के चलते हम्मालों ने किसानों को पीटा, वीडियो बायरल / karera news

Bhopal Samachar

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के टीला गेंहू उपार्जन केन्द्र से आ रही है। जहां हम्मालों और किसानों के बीच जमकर मारपीट हुई है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार ग्राम नारही के घनश्याम पुत्र लक्क्षी लोधी उम्र 35 साल निवासी नारही अपने गेंंहू की फसल को बेचने टीला गेंहू उपार्जन केन्द्र पर गया हुआ था। जिसपर से गेंहू खरीदी के दौरान वहां काम करने बाले हम्माल प्रत्येक बोरी पर 7 रूपए चार्ज कर गेंहू पहले तुलाई को लेकर 1 हजार रूपए की मांग कर रहे थे।

इसी बात को लेकर घनश्याम और किसान जीतेन्द्र लोधी उम्र 32 साल निवासी अमोला का हम्माल दीपक से विबाद हो गया। यह विबाद इतना बढ गया कि दोनों पक्षों की और से जमकर मारपीट हो गई। इस मामले का वीडियों भी शोसल मीडिया पर बायरल हो रहा है। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना करैरा में की। जहां पुलिस ने दोनों और से अदम चैक काट मामले से इतिश्री कर ली है। 
G-W2F7VGPV5M