सपोर्ट वाहिनी ITBP करैरा में बारिश व तूफान से हुआ भारी नुकसान / karera News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। सपोर्ट वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल करेरा में गत दिवस दिनांक 3/05/20 को आयी भीषण आंधी, तूफान और बारिश की वजह से काफी मात्रा में पेड़ टूट गये। जानकारी के अनुसार आये आंधी तूफान से कई स्थानों पर वाहिनी की चारदीवारी व इमारतों के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, इसके अतिरिक्त बिजली के पोल व तार, टीन सेट, कूलर एवं जवानों के टेंटों का भी भारी मात्रा में इस तूफान की वजह से नुकसान हुआ है।

आंधी- तूफान इतना ज्यादा था कि होर्डिंग, स्ट्रीट लाइट, टीन सेट के कुछ हिस्से व पेड़ों की टहनियां एक स्थान से दूसरे स्थान पर हवा के साथ उडक़र पहुंच गए। वाहिनी के बाहर तथा अंदर लगे बैनर भी इस दौरान क्षतिग्रस्त हो गए हैं, वाहिनी के पदाधिकारियों द्वारा कैंप का भ्रमण कर आंधी तूफान और बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया गया है। अधिकारियों के निर्देश पर जवानों द्वारा कैंप परिसर में व्यवस्थाएं स्थापित करने एवं साफ सफाई का अभियान चलाया जा रहा है।
G-W2F7VGPV5M