बदरवास में चोरी, ताला तोडकर हक्के का घर साफ कर दिया / Badarwas News

Bhopal Samachar
बदरवास। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम किशनपुर में चोरों ने एक घर के ताले चटका दिए। चोर यहां से सोना-चांदी सहित नकदी चुराकर ले गए। जब सुबह मकान में रहने वाले लोग जागे तब उन्हेहं चेारी की जानकारी मिली। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

हक्केसिंह पुत्र गोपीलाल धाकड़ निवासी किशनपुर ने बताया कि 22 मई की रात चोरों ने उनके घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह जब देखा तो कमरे का ताला टूटा हुआ था व अंदर का सामान बिखरा हुआ पड़ा था।

जांच-पड़ताल की तो पता चला चोर घर से सोना-चांदी के जेवर व नकदी कुल 1 लाख 30 हजार रुपए का चोरी कर ले गए। चोरी की सूचना पुलिस को दी जिस पर वह मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मौका-मुआयना कर केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।