गड़बड़ी: दो दिन में 3200 ट्रॉलियां मंडी आईं, ई-गेट पास मात्र 388 ट्रॉली प्याज का जारी / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी| पिछले दो दिन में करीब 3200 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां लेकर किसान प्याज बेचने आए थे। इन दो दिन में मात्र 388 ट्रॉली प्याज के मान से ई-गेट पास मंडी से जारी हुआ है। यहां मंडी टैक्स चोरी की आशंका है।

पिछले दो दिन 13 और 14 मई में कितनी प्याज खरीदी जा चुकी है, इसकी जानकारी सब्जी प्रांगण प्रभारी ललित चौधरी नहीं दे पाए। जबकि हर दिन होने वाली प्याज खरीदी की ऑनलाइन एंट्री का प्रावधान है। व्यापारी द्वारा जारी सौदा पत्रक (37/2 पर्ची) के आधार पर खरीदी की एंट्री होती है।

कलेक्टर अनुग्रहा पी. ने एसडीएम से इस बारे में कहा। एसडीएम के हस्तक्षेप के बावजूद खरीदी की जानकारी नहीं मिल सकी। एसडीएम अरविंद बाजपेयी ने कहा कि प्याज खरीदी की जांच कराकर कार्रवाई करेंगे। बता दें कि प्याज का उत्पादन बंपर होने से हजारों की संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉलियां आ रहीं हैं।

प्याज पर 1.5% मंडी टैक्स लगता है। टैक्स चोरी में मंडी कर्मचारियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। दो साल पहले भी प्याज खरीदी में भावांतर फर्जीवाड़ा पकड़ा गया था। एफआईआर के बाद भी मंडी अधिकारी व कर्मचारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
G-W2F7VGPV5M