मिलिए शिवपुरी के असली कोरोना फायटर रानू रघुवंशी से, देखें कैसे थामना चाह रहा है कोरोना की रफ्तार @ STAR OF SHIVPURI

Bhopal Samachar

शिवपुरी। आज शिवपुरी समाचार आपकों एक शिवपुरी के ऐसे सितारे से मिलाने जा रहा है। जो विश्व में फैली कोरोना महामारी को लेकर पूरा देश लॉक डाउन है। इसी दौरान शिवपुरी का एक युवक ऐसा भी है। जो अपनी जान की परवाह किए बिना इस कोरोना महामारी के बीच पूरे शहर को इस महामारी से बचाने का प्रण लेकर शहर में उतरा है। यह युवक घर घर जाकर पूरे शहर को सेनेटाईज कर रहा है। वह भी जब उक्त महामारी पूरे देश में पैर पसार चुकी है। 

जी हा! इस युवक का नाम है रानू रघुवंशी पुत्र जगन्नाथ सिंह रघुवंशी यह युवक लुकवासा को ग्राम अटूनी का निवासी है जो बीते लंबे समय से शहर के वार्ड नंबर 11 नवाब सहाब रोड पर बीते 26 साल से निवास कर रहे है। इस दौरान युवा रानू रघुवंशी युवाओं के बीच लोकप्रिय है। जिसे लेकर वह बीते लंबे समय से युवाओं के बीच आर्दश बने हुए है। जब कोरोना को लेकर देश लॉक डाउन हुआ तो उन्हें शिवपुरी के लोगों की चिंता सताने लगी। जिसके चलते उन्होंने अपने गांव और शहर से जुडे लोगों से संपर्क किया। 

इस दौरान ग्रामीण मित्रों ने सहयोग किया और गांव से गेंहू शिवपुरी भिजवाए। इसी दौरान उन्होंने गरीब बस्तीयों में राशन के वितरण की मुहिम चलाई। परंतु इसी दौरान देखा कि शहर में अनाज वितरण में कई समाजसेवी संस्था सहित बहुत लोग आ गए। जिसके चलते लोगों को आसानी से अनाज उपलब्ध होने लगा। इसी दौरान उन्होंने अपने मित्र से शहर में कोरोना की रफतार को रोकने का कोई और उपाय चाहा। 

जिसपर उन्होंने अपने मित्र केके रघुवंशी निवासी कृष्णपुरम से पूछा कि अगर अपन नगरपालिका के भरोषे को छोडकर स्वयं पूरा शहर सेनेटाईज करने का प्लान किया। इस दौरान उन्होंने अपनी टीम के लोगों से संपर्क किया तो शहर के कई युवा सामने आए। परंतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर उन्होंने कोई और तकनीक के जरिए शहर को सेनेटाईज करने का प्रोग्राम बनाया। 

तत्काल में एक नया ट्रेक्टर खरीदा और दूसरे जिले से खेतों में कीटनाशक का छिडकाब करने बाला यंत्र मंगाया। अब इस यंत्र के सहारे युवा रानू रघुवंशी अपनी टीम के साथी केके रघुवंशी और अन्य साथियों के साथ पूरे शहर को सेनेटाईज करने में जी जान से जुट गए है। उनकी इस मुहिम ने नगर पालिका शिवपुुरी के भी गाल पर तमांचा मारा है। जो काम नगर पालिका को करना चाहिए उसे शहर का एक युवा कर रहा है। शिवपुरी समाचार डॉट कॉम इस युवा को सलाम करता है।