शिवपुरी। वर्तमान में शिवपुरी कोरोना क्लीन हैं। शिवपुरी को कोरोना क्लीन रखने के लिए प्रशासन और हम सब प्रयासरत हैंं,लेकिन ट्रको से कोरोना आयतित नही हो जाए।बीती रात ऐसा ही एक केस देखने को मिला हैं। एक ट्रक द्धारा प्रदेश की राजधानी जो भोपाल जो रेड जॉन में घोषित हैं ट्रक में बैठकर शिवपुरी पहुंच गई,लेकिन शिवपुरी का भाग्य रहा कि उस पर नजर पुलिस की पड गई।
जानकारी के मुताबिक एफआरव्ही-4 गाड़ी से आरक्षक धर्मेंद्र सेंगर व पायलेट दिलीप धाकड़ रात्रि गश्त पर थे। रात 2.30 बजे कत्था मिल से आगे वन चौकी के पास एक युवती को खड़े देखा और कुछ ही देर में एक युवक बाइक से आया। मौके पर जाकर पूछा तो युवती ने अपना नाम निकिता जाटव (25) निवासी ठकुरपुरा बताया।
लड़की का कहना था कि वह भोपाल में बैंक की फील्ड वर्कर है और होम लोन स्वीकृति का काम करती है। लॉक डाउन की वजह से भोपाल में फंसी थी। रिश्ते में जीजा ट्रक चलाते हैं और माल लेकर भोपाल से ग्वालियर जा रहे थे।
इसलिए उसी ट्रक में बैठकर शिवपुरी आई हूं। उसे लेने भाई अजय बाइक लेकर आया है। चूंकि युवती भोपाल से लौटी थी, इसलिए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया और लड़की व उसके भाई को जिला अस्पताल ले आए। क्वारिन्टाइन सेंटर में भर्ती करा दिया।
युवती के साथ उसके भाई का भी सैंपल लिया गया
निकिता जाटव के साथ-साथ उसके भाई अजय जाटव का भी सैंपल जांच के लिए लिया है। फिलहाल रिपोर्ट आने तक दोनों को क्वारिन्टाइन सेंटर में भर्ती रखा गया है। वहीं रविवार को कोई रिपोर्ट नहीं आई। जिले से दस सैंपल और भेजे गए हैं।