शिवपुरी। रविवार को शहर में टोटल लॉक डाउन रखा गया है परंतु कलेक्टर अनुग्रहा पी ने रमजान के महीने को देखते हुए आज के लिए बे्रड-बेकरी एवं गैस सिलेण्डर की होम डिलेवरी में छूट प्रदान की है। इसके साथ ही उपार्जन हेतु किए जा रहे परिवहन को भी प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है। इसके अतिरक्त आज संपूर्ण लाॅकडाउन रहेगा तथा शहर को सेनेटाईज किया जाएगा।
जारी आदेश के तहत 26 अप्रैल रविवार को शहर के बे्रड-बेकरी संचालक सुबह 07 बजे से सुबह 09 बजे तक सामान की होम डिलेवरी तथा संपूर्ण जिले में गैस एजेंसी संचालकों को गैस सिलेण्डर के होम डिलेवरी की अनुमति सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक दी गई है।
उल्लेखनीय है कि नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) बीमारी के प्रसार एवं बचाव के संबंध में भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में आमजन के स्वास्थ्य एवं लोक हितों को दृष्टिगत रखते हुए कानून व्यवस्था सामान्य बनाए रखने हेतु संपूर्ण जिला शिवपुरी में लाॅकडाउन रखा गया है।