शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्धारा आयोजित क्लास 10वीं और 12वीं की क्लास की कॉफिया को चैक करवाने का काम 24 अप्रैल से श्रीगणेश करने का निर्णय लिया था। इस आदेश में चिन्हित शिक्षक शहर के उत्कृष्ट विद्यालय में ही काफियो का मूल्याकर करेंगें। इस सरकारी आदेश का शिक्षको ने विरोध करना शुरू करते हुए सवाल उठाना शुरू कर दिया था।
आज से उत्तर पुस्तिकाओ के मुल्याकान का काम शुरू होना था। बताया जा रहा था कि लगभग 400 शिक्षको की ड्यूटी जिले भर से लगाई गई थी,लेकिन आज मूल्याकन की छोडो उत्तर पुस्तिका बहार ही निकल सकी। शिक्षको ने विद्यालय आकर इसका विरोध शुरू करते हुए ज्ञापन कलेक्टर के नाम जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था।
राज्य शिक्षक संघ ने किया विरोध और समस्त शिक्षकों ने किया मूल्यांकन का बहिष्कार
शिक्षको ने अपने सौपें ज्ञापन में कहा कि जब पूरे प्रदेश में ग्रह मूल्यांकन हो रहा है तो शिवपुरी जिले में जिला मुख्यालय पर क्य़़ो....
जिला मुख्यालय पर मूल्याकन में शिक्षको को कोई अपत्ति नही है,लेकिन सबसे बडी समस्या आवागमन की हैं,प्रत्येक शिक्षक पर अपने निजी साधन नही हैं और घर पर है तो हर शिक्षक ड्रायव नही कर सकता।
मुख्यालय से लगभग 100 किमी की दूरी वाला शिक्षक प्रतिदिन आ जा नही सकते,इस कोरोना काल में सुरक्षित आवास,भोजन की व्यवस्था कैसे होगी,काफी मुल्याकंन के समय सोशल का पालन नही हो सकता हैं।
अध्यापक संवर्ग का कोरोना काल का 50 लाख का बीमा अन्य कर्मचारियो की तरह और अनुकंपा नियुक्ति नही है। शिक्षको ने इन मांगो को लेकर मुख्यालय पर मूल्याकन का विरोध किया और नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौपा।
लेकिन शाम तक माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी एवं अन्य मुख्य परीक्षा वर्ष 2020 की अमूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं का गृह मूल्यांकन कराए जाने के संशोधित निर्देश जारी कर दिए।
पीआरओ शिवपुरी ने इस संशोधित निर्देश की खबर भेजी। संबंधित अधिकारियों को मण्डल द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में गृह मूल्यांकन हेतु आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए है। मूल्यांकन कार्य में नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव रखते हुए मूल्यांकन की कार्यवाही करेंगे।
