पोहरी में नन्ही रिद्धि-सिद्धि ने दान की अपनी गुल्लक, सुने तोतली आवाज में दान करने का उदृदेश्य | Pohri News

Bhopal Samachar
पोहरी। कोरोना महामारी के दौरान भारत देश में दानदाता खुलकर सामने आए है। भारत के कई दानदाता तो ऐसे सामने आए है जिन्होने अपनी पूरी प्रॉपर्टी दान करने तक तैयार है। परंतु जो शिवपुरी से सामने आ रहे है वह चौकाने बाले है। यहां बडे लोगों के साथ मासूम भी कोरोना महामारी में सरकार की मदद के लिए सामने आ रहे है। यहां से लगातार मासूम अपनी गुल्लक सीएम सहायता कोष को दान कर रहे है। इसी में आज दो मासूम बच्चियों का नाम सामने आया है और वह बच्चियां है रिद्धि और सिद्धि।

जानकारी के अनुसार पोहरी  नगर में आज दो नन्ही मुन्नी बच्ची रिद्धि शर्मा व सिद्धि शर्मा ने अपने एक साल से  गुल्लक में जमा 2500 रुपए की राशि  कोरोना महामारी से  लड़ने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिए पोहरी एसडीएम पल्लवी वैद्य को गुल्लक सहित सौपा दी।

अभी तक मुख्यमंत्री राहत कोष में सभी ने राशि जमा की लेकिन बच्चों की ओर से गुल्लक दान करने से उन लोगो को प्रेरणा मिलेगी की देश की इस लड़ाई में जब बच्चे अपनी गुल्लक दान कर सकते है तो आपको भी इस आपदा में मदद के लिए आगे आना चाहिए। पोहरी निवासी नीतू शर्मा की दो बच्चियां एक 4 साल की एव एक 6 साल की बच्ची ने राशि दान की है।