किसान कर रहा था व्यापारी से चीटिंग, पकड़ा गया, विवाद / kolaras news

Bhopal Samachar
कोलारस। कोलारस कृषि उपज मंडी प्रदेश में अपना एक स्थान रखती हैं। लोक डाउन के चलते एसडीएम आशीष तिवारी द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर अनाज मंडी को व्यवस्थित तरीके से चालू कराया गया था।

मंडी में भीड़ न बढ़े इसके लिए मंडी प्रबंधन द्वारा मंडी में कांटे पर एक-एक बोरी को न तुलवाते हुए सीधे धर्मकांटे पर किसान का पूरा—का पूरा तुलवाने का फार्मुला लागू किया गया। किसान अपने वाहन को धर्मकांटे पर तुलवाए ओर व्यापारी के गोदाम पर जा कर खाली करे ओर वापस आकर धर्मकांटे पर खाली वाहन को तुलाकर अपना वजन सुनिश्चित कर रााशि प्राप्त करेंगा।

ऐसे ही किसानो की उपज के तोल का निर्णय लिया गया। आज दोपहर एक किसान के चने की ट्रोली को तौला गया। बताया जा रहा हैं किसान ने मंडी में बने इस नए नवेले नियम का फायदा उठानी की सौची ओर चने के बीच में बडे-बडे पत्थर रख् दिए जिससे चने के वजन में पत्थर भी तुल जाए।

बता दें उक्त ट्रॉली का भाव 3880 रुपए व्यापारी द्वारा डाक में लगाया गया था जब ट्रॉली तोड़ने के लिए मंडी में स्थित कांटे पर पहुंची तब व्यापारी के मुनीम द्वारा उक्त ट्रॉली का कांटा कराया गया उस ट्रॉली के ऊपर कोने में एक कंबल रखा हुआ था।

जब मुनीम द्वारा उस कंबल को हटाया गया तब उसके नीचे दो बड़े-बड़े पत्थर दिखाई दिए जिसे देख कर सभी लोग दंग रह गए जब इस बात की खबर सभी व्यापारियों को लगी तब उन्होंने तुरंत डाक बंद कर विरोध प्रदर्शित किया देखते ही देखते भीड़ लग गई तब मौके पर पुलिस पहुंची एवं भीड़ को हटाया।

गया मंडी सचिव द्वारा व्यापारियों को समझाकर डाक को पुना चालू कराया गया इसी बीच व्यापारियों का कहना था कि किसानों की तौल य तो सीधे गोदामों पर कराई जाए या फिर मंडी के अंदर ही तौल एवं भराई कराई जावे जिससे रास्ते में होने वाली परेशानी का सामना व्यापारियों को नहीं करना पड़ेगा।