अज्ञात वाहन की टक्कर की लकड़बग्घा की मौत, मौके पर पहुची वन विभाग की टीम | karera news

Bhopal Samachar

दिनारा। दिनारा कस्बे के अशोक होटल चौराहा के पास स्थित अनंत भारत गैस एजेंसी के सामने हाइबे रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मंगलवार की सुबह एक लकड़बग्घा की मौत हो गयी। गौ सेवक कल्लू तिवारी महाराज द्वारा दी गई जानकरीं से वन विभाग के डिप्टी रेंजर एलपी जाटव,वनरक्षक संदीप शर्मा एवं वन रक्षक नीतेश माथुर तुरंत ही घटना स्थल पहुचे और लक?बग्घा को पीएम के लिए अपने साथ ले गए।

इस दौरान डिप्टी रेंजर जाटव का कहना है कि लकड़बग्घा के मुंह पर सूजन है । अभी यह बताना सही नही है कि लकड़बग्घा की मौत कैसे हुई ये तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सही पता चल पायेगा। इस मौके पर गौ सेवक कल्लू महाराज,दीपक तिवारी,गोपाल ठाकुर,केके पत्रकार आदि मौजूद थे।