बैराड़। विश्व में पसरी कोरोना वायरस के चलते भारत में हुए लॉक डाउन ने बहुत से लोगों के रोजगार का लॉक डाउन कर दिया है। ये वो लोग है, जो रोजाना कमाते और खाते थे। फिर भी वो महामारी से निपटने में प्रशासन और सरकार के साथ खड़े हैं। ऐसे लोगों के सामने राशन का संकट खड़ा न हो, इसलिए समाजसेवी और स्वयंसेवी संस्थाओं ने मदद का हाथ बढ़ाया है।
ऐसे जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर उनके घर राशन पहुंचा रहे हैं, ताकि महामारी के बीच भुखमरी जैसी दूसरी बीमारी ने फैले। वहीं मदद की इस शुरुआत में हर रोज अनेक लोगों का साथ मिल रहा है कोरोना के चलते लोक डॉउन के बाद से ही लोगों ने गरीबों व जिनकी भोजन व्यवस्था नहीं हो पा रही है उनके लिए राशन पानी की व्यवस्था करने के लिए हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है;
आपको बता दें कि बैराड़ नगर में तहसीलदार व समाजसेवी लोगों द्वारा राशि एकत्रित कर नगर में राशन की किट वितरित की जा रही है। समाजसेवी लोगों द्वारा जिनकी राशन की व्यवस्था नहीं हो पा रही है व जो परेशान हैं उन लोगों को चिन्हित करके उन तक राशन की किट पहुंचाई जा रही है।
इसमें बैराड़ नगर के विभिन्न समाजसेवी व युवा वर्ग की भी भूमिका है समाजसेवी लोगों द्वारा अब तक कुछ दिन खाने के पैकेट बांटे गए जिसके पश्चात अब राशन की किट वितरित की जा रही है जिसमें 10 किलो आटे का कट्टा, तेल, दाल, हल्दी, मिर्ची, मसाला आदि राशन की एक किट बनाकर जरूरतमंद लोगो को चिन्हित कर वितरित की जा रही है अब तक 300 आटे के कट्टे अर्थात 300 घरों तक राशन की किट पहुंचाई जा चुकी हैै।