कोरोना हैल्थ बुलेटिन:bदिल्ली से आए 3 लोग, लिए सैंपल 9 लोगों की रिपोर्ट आई

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवुपरी से ग्वालियर भेजे दस सैंपलों की रिपोर्ट शुक्रवार को आईं हैं, जिसमें 9 रिपोर्ट निगेटिव और एक रिजेक्ट हो गई है। जबकि दिल्ली से बिनैगा आश्रम शिवपुरी लौटे तीन लोगों की सैंपलिंग भी की गई है।

सीएमएचओ डॉ एएल शर्मा ने बताया कि नौ रिपोर्ट निगेटिव और एक रिजेक्ट आई है। शिवपुरी से फिर 22 सैंपल जांच के लिए ग्वालियर भेजे हैं। इनमें दिल्ली से बिनैगा आश्रम आए तीन लोगों भी शामिल हैं। जिले में अभी तक कुल 346 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं जिसमें से 293 निगेटिव हैं।

26 मार्च के बाद एक भी पॉजीटिव केस सामने नहीं आया। 28 दिन तक कोई केस नहीं आने पर शिवपुरी जिला अब ग्रीन जोन में आ गया है। सीएमएचओ ने बताया कि हम जिले में 45 हजार 529 लोगों की स्क्रीनिंग करा चुके हैं। जिसमें मोबाइल टीम द्वारा 19 हजार 730 लोगों की स्क्रीनिंग और फ्लू ओपी में 5 हजार 317 लोगों की स्कीनिंग की गई है।

खनियांधाना कंटेनमेंट मुक्त हुआ: शिवपुरी जिला ग्रीन जोन में आने के साथ ही 28 दिन का समय पूरा होने से खनियाधाना क्षेत्र भी अब कंटेनमेंट मुक्त कर दिया गया है। जिला अस्पताल शिवपुरी के आइसोलेशन वार्ड में 4 और क्वारेंटाइन सेंटर में तीन लोगों को भर्ती किया गया है।