शिवपुरी।भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर एसोसिएशन जिला इकाई द्वारा जरूरतमंदों की मदद के लिए आर्थिक मदद दी गई है।
भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर एसोसिएशन की जिला यूनिट के अध्यक्ष श्री महेश गर्ग, कार्यकारिणी सदस्य श्री महेश शर्मा, श्री विजय कुमार जैन और सचिव श्री जयकुमार जैन ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 51 हजार रुपए की राशि प्रदान की है। उन्होंनेे कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच पी वर्मा को चैक सौंपा।
इसके अलावा एसआरएलएम के जिला परियोजना प्रबंधक ने 1 लाख 26 हजार रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए प्रदान किए हैं। एसआरएलएम के श्री अरविंद भार्गव ने जिला पंचायत सीईओ श्री वर्मा को यह चेक सौंपा।