45 कॉपी प्रतिदिन चेक करेगा एक शिक्षक, कॉपिया देने से पहले शिक्षको की स्क्रीनिंग / Shivpuri news

Bhopal Samachar
शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्धारा आयोजित क्लास 10वीं और 12वीं की क्लास की कॉपिया को चैक करवाने का काम 24 अप्रैल से श्रीगणेश करने का निर्णय लिया था। इस आदेश में चिन्हित शिक्षक शहर के उत्कृष्ट विद्यालय में ही कॉपियो का मूल्याकन करेंगें। इस सरकारी आदेश का शिक्षको ने विरोध करना शुरू करते हुए सवाल उठाना शुरू कर दिया था।

शिक्षको की बगावत के बाद कलेक्टर को अपना आदेश संशोधित करना पडा था। अब शिक्षक अपने घर पर ही रहकर मूल्याकन कार्य करेंगें इसी क्रम में शनिवार को उत्कृष्ट विद्यालय में होम वैल्यूएशन हो जाने के चलते पोहरी और शिवपुरी विकासखंड के शिक्षकों को कॉपियों का वितरण किया गया। प्रत्येक शिक्षक को 450 कॉपियो का 1 बंडल दिया गया। जिसे उन्हें 10 दिनों में मूल्यांकन करके वापस देना होगा।

इस दौरान उत्कृष्ट प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव ने मूल्यांकन कर्ता शिक्षकों को कैसे मूल्यांकन करना है,इस बाबत दिशानिर्देश जारी किए। रविवार को शहर में टोटल लॉकडाउन होने से बदरवास और अन्य सेंटर की कॉपियों का वितरण सोमवार को सुबह 10बजे से उत्कृष्ट विद्यालय में किया जाएगा। शिक्षको को कॉपियो देने से पूर्व शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षको की स्क्रीनिंग कराई,जिसमें सभी शिक्षक स्वस्थय निकले।