शिवपुरी। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने शुक्रवार को दोपहर में शहर का भ्रमण करके व्यवस्था देखी। उन्होंने मेडिकल स्टोर और किराना स्टोर पर दुकानदारों से और वहां सामान खरीदने आए नागरिकों से भी चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने कोर्ट रोड स्थित मोहन मेडिकल स्टोर, गर्ग किराना एंड जनरल स्टोर, गौतम किराना पर नागरिकों से चर्चा की। उन्होंने कहा सभी लोग सावधानी बरतें। दुकानों के बाहर एक-एक मीटर की दूरी पर ही लोग खड़े हो। ऐसी व्यवस्था के साथ एक-एक कर उन्हें सामान दिया जाए। इसके लिए एक मीटर की दूरी पर गोले बना लें।
गौतम किराना स्टोर पर गोले नहीं बनाए गए थे। इस पर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने दुकानदार को समझाइस देते हुए कहा कि सभी की सुरक्षा के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें। जो दुकानदार सावधानी नहीं बरतेगे। उनकी दुकान बंद करा दी जाएगी। यह भी कहा कि दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारी भी मास्क पहने और सैनिटाइजर का उपयोग करें और निर्धारित दूरी बनाते हुए बैठें। एक साथ बहुत भीड़ एक जगह नहीं करना है।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से भी पूछा की सामान खरीदने आने जाने में किसी प्रकार की समस्या तो नहीं है। साथ ही सब्जी, फल आदि उपलब्ध हो रहे हैं या नहीं। सब्जियों के दाम सही मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी सावधानी बरतते हुए जरूरी होने पर ही घर से निकले। बिना बिना वजह घर से निकलने की आवश्यकता नहीं है।
पड़ोसियों से कहा, डरने की जरूरत नहीं
पीएस होटल के पास स्थित कॉलोनी में 26 वर्षीय युवक दीपक शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाया गया था इसलिए उसे अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है। साथ ही उसके परिजनों का भी टेस्ट कराया गया और उनका टेस्ट नेगेटिव आया है वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कॉलोनी में पहुंचकर पड़ोसियों से चर्चा की और कहा कि आप सभी को डरने की जरूरत नहीं है। आप 14 दिन तक अपने घर में ही रहे।
मजदूरों को उनके घर भेजने की व्यवस्था करेगा प्रशासन
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने थोक फल मंडी एवं सब्जी मंडी का भी निरीक्षण किया। फल मंडी में जिले में बाहर से आए कुछ मजदूर मिले। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने उनकी समस्या सुनकर कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं है उन्हें घर भेजने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा करा दी जाएगी।
आवश्यक खाद्य पदार्थो की कालाबाजारी नहीं होना चाहिए
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जिले में कर्फ्यू लगाया गया है परंतु इस दौरान आवश्यक खाद्य पदार्थों की आपूर्ति में कमी नहीं आना चाहिए। साथ ही यह ध्यान रखें कि किसी प्रकार की कालाबाजारी नहीं होना चाहिए अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने होलसेल किराना वालों को दिए हैं।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा है कि कालाबाजारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई भी होलसेल किराना व्यापारी ऐसा करता है तो गोदाम सील कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी माल परिवहन पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
आवश्यक वस्तुओं का परिवहन सुचारू रूप से चल रहा है। यदि बाहर से सामान मनाते हैं और परिवहन में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो उसके लिए पास बनवाएं परंतु आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में बाधा नहीं आए। बैठक में अपर कलेक्टर आरएस बालोदिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर , होलसेल किराना व्यापारी विष्णु खंडेलवाल, अंकित खंडेलवाल, साधना ट्रेडर्स से विजय जैन उपस्थित थे।
सभी को निर्देश दिए गए हैं कि हर दुकान के बाहर लगभग एक मीटर की दूरी बनाकर ही लोग खड़े होंगे। दुकान पर एक साथ भीड़ एकत्रित नहीं करना है। इसके लिए दुकानों के बाहर पेंट से एक-एक मीटर की दूरी पर गोले बनवाएं और व्यवस्था बनाने के लिए भी दुकानों पर एक व्यक्ति को रखें। साथ में काम करने वाले कर्मचारी भी इसका पालन करें क्योंकि संक्रमण से बचने के लिए सावधानी बरतना जरूरी है।
जरूरतमंदों की मदद के लिए दी आर्थिक सहायता
किराना व्यापारी विष्णु खंडेलवाल ने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आर्थिक सहायता दी है। उन्होंने राष्ट्रीय राहत कोष के लिए 11 हजार की राशि का चेक कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी को सौंपा।