बडी खबर: गणेश गौतम नही थामेंगें महाराज का हाथ, रहेंगें कांग्रेस का साथ | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। मप्र में कांग्रेस के सबसे लोकप्रिय चेहरा ग्वालियर राजघराने के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जैसे ही कांग्रेस को नमस्ते कहा वैसे ही सिंधिया समर्थको कांग्रेस नेताओ ने कांग्रेस को भी नमेस्ते कह दिया। सिंधिया समर्थक नेताओ ने कांग्रेस का हाथ छोडते हुए सिंधिया का हाथ थामने की घोषणाए कर दी।

शिवपुरी जिले के कांग्रेस नेता हरवीर सिंह रघुवंशी जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव की समस्त फैमिली सहित कई कांग्रेसी नेताओ ने कांग्रेस को त्यागने की घोषणा कर दी। सिंधिया के खास समर्थक नेता पूर्व विधायक गणेश गौतम की भी संभावना जताई जा रही थी कि वह भी कांग्रेस के हाथ छोडकर सिंधिया के साथ जाऐंगेे

कई समाचार पत्रो ने ऐसी खबरे भी प्रकाशित भी थी। कि गणेश गौतम भी सिंधिया जी के साथ भाजपा में जा सकते हैं। शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने इस मामले में कांग्रेस नेता एंव पूर्व विधायक गणेश गौतम से इस मामले में बातचीत की।

पूर्व विधायक गणेश गौतम ने कहा कि मैं कांग्रेस में हू। अगर हमारे महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया नई पार्टी का बनाते तो हम बेशक महाराज के साथ खडे होते,लेकिन कांग्रेस पार्टी को छोडकर अब भाजपा में जाने का सवाल नही बनता हैं।

में पिछले 40 साल से सिंधिया परिवार से जुडा हूं,ओर उनका परिवारिक हिस्सा रहा हूं,मै महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया राजनीति में नई उंचाइयो को छुए ओर हमेशा खुश और स्वास्थय रहे ऐसी में भगवान से प्रार्थना करता हूं। अब उम्र के 67 साल के पडाव पर आकर राजनीति में कोई महत्वकांक्षा नही बची हैं।