तेज रफ्तार स्कॉपियों ने पिता पुत्र को उडाया,पिता की मौत | Pohri News

Bhopal Samachar
पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के रंधीर रोड से आ रही है। जहां एक तेज रफ्तार स्कॉपियों ने सामने से बाईक से आ रहे पिता पुत्र को उडा दिया। इस हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले की सूचना पर डायल 100 मौके पर पहुंची और घायल पुत्र को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार आज ग्वालियर से सिंचाई विभाग के ई ई की अधिग्रहित बाहन एमपी 31 टीए 0230 ग्वालियर से श्योपुर जा रही थी जहां तेज रफ्तार मे बेहटा रोड पर बाइक सवारो में टक्कर मार दी जिसमें  रघुवीर धाकड़ उम्र 40 बर्ष,उत्तम धाकड़ उम्र 22 बर्ष निवासी बेहटी  घायल हो गए जहां अस्पताल में रघुवीर धाकड़ की मौत हो गई।