शिवपुरी। खबर जिला कलेक्ट्रेट से आ रही है जहां एक जनसुनवाई में आई एक महिला ने लाल कॉलेज के चपरासी पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसने चपरासी से 40 हजार की राशि उधार ली थी। जिसके चलते अरोपी ने गलत तरीके से करीब 1 लाख 41 हजार की राशि बसूल चूका है। इसके बाबजूद भी आरोपी ने बकील से सांठगांठ करके पीडिता को दो लाख रूपए की राशि देने का नोटिस भेज दिया।
मामले पर प्रार्थीया किरन पत्नि राजकुमार जाटव निवासी शिव शक्ति कॉलोनी पटेल नगर शिवपुरी में रहती हैं प्रार्थीया ने शिवपुरी समाचार से बात करते हुए बताया कि उसने जगदीश बाथम जो लाल कॉलेज में चपरासी है से जरूरत पडने पर 39 हजार की राशि उधार ली थी जो कि आरोपी जगदीश के द्वारा टुकडो में दी गई थी। प्रार्थीया ने बताया है कि 39 हजार के बदले जगदीश उससे अवैध तरीके से 1 लाख 41 हजार रूपए बसूल चूका है।
प्रार्थीया ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी जगदीश ने सबूत के तौर पर हस्ताक्षर किया एक खाली चेक ले लिया जिसमें आरोपी जगदीश ने 2 लाख भर दिए। अब आरोपी प्रार्थिया किरन पर 2 लाख की राशि देने के लिए दबाव बना रहा है, जिसके चलते आरोपी ने बकील से सांठगांठ करके उससे प्रार्थिया के यहां नोटिस पहुंचा दिया। जिसके चलते किरण ने थाने जा कर इसकी शिकायत भी की लेकिन आरोपी पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
जिसके बाद प्रार्थिया को आरोपी जगदीश ने धमकी दी है कि अगर किरन ने उसके पूरे पैसे नहीं दिए तो प्रार्थिया को जान से मार कर तथा घर बेचकर पैसे बसूल लेगा। जिसके चलते प्रार्थिया और उसके परिवार को काफी परेशानी हो रही है। जिस पर प्रार्थिया ने आवेदन देकर यह निवेदन किया है कि उसकी परेशानी का जल्द से जल्द निवारण की मांग की है।