आदेशों को ठेगा दिखाते बस संचालक: झांसी से शिवपुरी की बस बंद नहीं करा पाया प्रशासन | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। इन दिनों कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। जिले में परिवहन विभाग द्धारा अंतर्राज्जीय बस सेवा को पूरी तरह से निरस्त कर दिया है। उसके बाबजूद भी बस संचालक महज कुछ मुनाफे के लिए लोगों की जान से खिलबाड करने में लगे हुए है। ऐसा ही मामला आज प्रकाश में आया है। जहां झांसी से चलने बाली मध्यप्रदेश राज्य परिवहन लिखी बस सबारीयों को ले जाते हुए कैमरे में कैद हुई हैं

जानकारी के अनुसार आज एमपी 33 पी 0933 झांसी से शिवपुरी यात्रीयों को लेकर आ रही थी। जिसे आईटीआई के पास कैमरे में कैद किया गया है। यह बस यात्रीयों की जान से खिलबाड करते हुए सबारीयों को ले जा रही थी। यह भी उस समय हुआ है जब जिला परिवहन अधिकारी मधू सिंह ने अंतर्राज्जीय बस सेवा को पूरी तरह से बंद कर दिया है। अब आरटीओं के आदेश को ठेगा दिखाते हुए उक्त बस संचालक लोगों की जान से महज कुछ मुनाफे के लिए खिलबाड कर रहे है। 
G-W2F7VGPV5M