
जानकारी के अनुसार आज एमपी 33 पी 0933 झांसी से शिवपुरी यात्रीयों को लेकर आ रही थी। जिसे आईटीआई के पास कैमरे में कैद किया गया है। यह बस यात्रीयों की जान से खिलबाड करते हुए सबारीयों को ले जा रही थी। यह भी उस समय हुआ है जब जिला परिवहन अधिकारी मधू सिंह ने अंतर्राज्जीय बस सेवा को पूरी तरह से बंद कर दिया है। अब आरटीओं के आदेश को ठेगा दिखाते हुए उक्त बस संचालक लोगों की जान से महज कुछ मुनाफे के लिए खिलबाड कर रहे है।