कोरोना से जंग:अस्पताल में OPD बंद,फ्लू के अलग से गेट, ईमंरजैसी के लिए अलग गेट

Bhopal Samachar

शिवपुरी। कोरोना से जंग लडने के लिए ओपीडी बंद कर दी हैं,जिससे अस्पताल मे भीड ना हो। केवल इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगे। स्वास्थ्य सेवाएं आयुक्त प्रतीक हजेला ने सोमवार को सभी मेडिकल कॉलेज डीन और जिला अस्पताल के सिविल सर्जन को आदेश जारी किए हैं।

सोशल डिस्टेसिंग के लिए ओपीडी में ज्यादा भीड़ न हो और इमरजेंसी की स्थिति में अस्ताल में कोरोना मरीज का दूसरे भर्ती पर मरीज पर असर न पड़े, इसलिए यह निर्णय लिया गया है। इसलिए अब लोगों को मामूली रूप से सेहत खराब होने पर अस्पताल जाने की जरूरत नहीं।

अस्पताल में भीड़ रोकने के लिए यह किए इंतजाम
बाह्य रोगी विभाग : मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल में बाह्य रोगी विभाग में केवल इमरजेंसी व फ्लू ओपडी की सेवाएं जारी रहेंगी। अन्य बाह्य रोगी विभाग अगले आदेश तक बंद रहेंगे। फ्लू ओपीडी एवं आकस्मिक सेवा के प्रवेश व जाने के गेट अलग अलग रहेंगें,ताकि फ्लू के मरीजों की सामान्य मरीज से दूरी रहे।

सभी मेडिकल, सर्जिकल, ट्रॉमा, मातृ एवं शिशु रोग संंबंधी आकस्मिक सेवाएं जारी रहेंगी। उच्च रक्तचाप, मधुमेह आदि के मरीजों लंबे समय तक दवा का सेवन करते हैं, उन्हें अस्पताल से दूर दूसरी संस्था से दवा दी जाएगी।


अंत: रोगी विभाग : जिन मरीजों की घर पर देखभाल की जा सकती है, उनको दवा देकर अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा, जो मरीज इलाज के लिए भर्ती हैं, उन्हें उचित उपचार देकर डिस्चार्ज किया जाएगा। इलेक्टिव सर्जरी केस वर्तमान में स्थगित करने के निर्देश हैं।

केवल इमरजेंसी मेडिकल एवं सर्जिकल रोगियों को भर्ती कर इलाज किया जाएगा। जिन विशेषज्ञ व मेडिकल ऑफिसर की ओपीडी में ड्यूटी नहीं है, वे अस्पताल में भर्ती मरीज की देखभाल करेंगे।
G-W2F7VGPV5M