सडकों पर घूमने के बाद भी महाराष्ट्र से आए लोगों को चिन्हित नहीं कर पाई पल्लवी बैद्य | bairad news

Bhopal Samachar

बैराड़। शिवपुरी जिले के बैराड़ नगर में कोरोना वायरस अभियान के तहत कलेक्टर अनुग्रह पी के निर्देश में एसडीएम पोहरी सुश्री पल्लवी वैद्य द्वारा बैराड़ में नगर पालिका परिषद बैराड़ पर नगर के जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों व बैराड़ में रह रहे बेडिय़ा परिवार जिनकी महिलाएं मुंबई, नागपुर रहती हैं उनको व उनके परिवार वालों को कोरोना वायरस से सुरक्षा हेतु समझाइश दी गई। बैराड़ क्षेत्र के पास डाबरपुरा गांव में जहां मुंबई-नागपुर जैसे महानगरों में नवदुर्गा में बेडिय़ा परिवार के लोग आते हैं। उनको समझाइश दी गई कि आप लोग घरों में अंदर रहें व माक्स लगाकर रहे।

साथ ही मास्क रूमाल या कपड़े का भी बना सकते हैं। उनके साथ तहसीलदार रामनिवास धाकड़ एवं चिकित्सकों का दल जिसमें डॉक्टर शशांक चौहान बीएमओ पोहरी डॉ हेमंत किरार, प्रभारी छर्च डॉक्टर नरेंद्र वर्मा,  बैराड़ व एमटीएस सुमन सोलंकी, सविलैस ऑफिसर सीएमओ अकवर यूसफ कुरैशी, बैराड़ थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह सिकरवार गोवर्धन थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह यादव एवं एंबुलेंस साथ थी एसडीएम पोहरी सुश्री पल्लवी वैद्य डॉक्टर शशांक चौहान द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संदेश का हवाला देते हुए बताया गया कि आप लोग घरों में बंद रहे मुंह पर मास्क लगाएं साथ ही साबुन से हाथ धोएं व मास्क को डिटॉल या सेविलोन से धोकर उपयोग करें।

ज्यादा पानी गुनगुना पानी अधिक पीए खांसी जुकाम होने पर नाक व मुंह से बार-बार हाथ ना लगाएं। एवं सांस लेने में तकलीफ होने पर नई दी कि स्वास्थ्य केंद्र पर बताने में तहसील पर तत्काल सूचना दें महानगरों बैडय़िा परिवार मेहमान आते हैं तो उनकी सूचना थाने में दी जाए ग्रुप में एकत्र होकर बात ना करें आपस में हाथ ना मिलाएं कम से कम एक डेढ़ मीटर की दूरी से बात करें इस प्रकार की समझाइश दी गई नागपुर मुंबई आने वाले लोगों से भी घरों में अंदर रहने की नसीहत दी गई साथ ही 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का पालन करें यदि कोई व्यक्ति इस बीमारी की भ्रामिक अफवाह फैलाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान महाराष्ट्र से आए 12 लोग आए हुए है। जिनमें सुनीता ग्वारिया,दीपक ग्वारिया,प्रार्थना ग्वारिया,रूखश पुत्री समर सिंह,सिपकी पुत्री समर सिंह,शीतल पुत्री समरसिंह,अरूणा पुत्री लक्ष्मण,पिंकी पुत्री लक्ष्मण ,पिंकी पुत्री लक्ष्मण, मानवी पुत्री लक्ष्मण सिंह,इंशात पुत्री लक्ष्मण सिंह इवेश पुत्री लक्ष्मण,रोहन पुत्री लक्ष्मण सिंह आए हुए है। जिन्हें प्रशासन ने समझाईस देकर घर में रहने की हिदायत दी है। यहां प्रशासन ने अपने ही घरों में रहने की सलाह दी है।

यहां बता दे कि इस क्षेत्र में चैत्र की नवदुर्गा को लेकर बेडिया समुदाय के लोग बापिस आ जाते है। जिसे लेकर बैराड के ग्राम डावरपुरा सहित करतार पुरा में लगभग एक सैकडा लोग यहां आए है। जिन्हें प्रशासन चिन्हित भी नहीं कर पाया है। मलेरिया अधिकारी लालजू शाक्य डावर पुरा में पहुंचे। परंतु यहां स्थानीय लोगों ने प्रशासन को गुमराह करते हुए वहां से भगा दिया। जिसके चलते बैराड क्षेत्र के निवासीयों में हडकंप की स्थिति निर्मित हो गई है। 
G-W2F7VGPV5M