√ रोटरी क्लब ने लंगर लगाया, 2000 मजदूरों को भोजन कराया | Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवुपरी।रोटरी क्लब शिवपुरी की अनूठी पहल,समाजसेवा के नाम पर सिर्फ क्लब पार्टीयो तक सीमित रहने की इमेज से अलग आज रोटरी क्लब का अलग ही रूप देखने मे आया हैं।

गौर करने वाली बात है कि आज सुबह रोटरी की तरफ से,185 खाने के बॉक्स बनवाये गये,जब इनको शहर से निकलने वाले हाईवे पर जरूरत मंद लोगो को बाटा गया। तो ये कुछ ही मिनट में खत्म हो गये।
 
इसको देखते हुए रोटरी अध्यक्ष अजय बिंदल, रोटे. जिनेश जैन व रोटे.अमिताभ त्रिवेदी ने तुरंत निर्णय लिया और पुलिस कंट्रोल रूम के आगे रोटरी लंगर चालू कर दिया,जिसमे आज गुजरात और राजिस्थान महाराष्ट्र से मोटरसाइकिल,ऑटो से आने वाले परेशान ओर भूखे प्यासे लगभग 2000 लोगों को खाना व चाय पानी इस लंगर के द्वारा करवाया गया।

वर्तमान में कोरोना आपदा को देखते हुए,रोटरी अध्यक्ष अजय बिंदल जी ने बताया कि ये लंगर कल भी सुबह 10 बजे से  निरंतर चलाया जायेगा। जिसमें अनुमान है की कल 8 से 10 हजार शहर से गुजरने वाले मुसाफिर इस लंगर के द्वारा इस विपदा में पेट भर सकें। रोटरी क्लब शिवपुरी की इस सेवा को प्रशासन व शहर वासियों के द्वारा बहुत सराहा गया।
G-W2F7VGPV5M