शिवपुरी। आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में ग्राम खरई भाट के ग्रामीणों ने गैस कंपनी पर उनकी जमींन जबरन हडपने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर से की। जहां कलेक्टर ने मामले में जांच के बाद कार्यवाही की बात कही।
जानकारी के अनुसार आज जनसुनवाई में ग्राम खरई भाट से आए शिवनारयण पुत्र नक्टूराम गुप्ता ने आवेदन देते हुए कहा कि उनकी निजी भूमि पर गैल इंडिया पाईप लाईन की गैस पाईप लाईन उनकी निजी कर्ष भूमि पर कब्जा कर लिया है जिससे वह खेती नहीं कर पा रहे हैं।
पीडित ने बताया कि उनकी जमींन ग्राम खरई में स्थित है जिस पर गैस पाईप लाईन के ठेकेदार आयुष निवासी गुना द्वारा पीडित परिवार सहमति के बिना ही उनकी भूमि सर्वे नं 784, 787 पर ढेड साल से अवैध रूप से कब्जा कर रखा है जिससे वह अपनी भूमि पर खेती नहीं कर पा रहा है।
इस संबंध में पीडित ने पुलिस थाना सिरसौद में आवेदन पत्र दिया गया था लेकिन संबंधित ठेकेदार ने सांठगांठ कर ली इसलिये उनकी कोई सुनबाई नहीं हुई इसलिये मौका मुआयना करवाया जाकर हमारी भूमि से कब्जा हटवा कर उसे ढेड साल का मुआवजे की मांग की।