शिवपुरी। शहर के पुरानी शिवपुरी में गौमाता का जन्मदिन बजरंग दल के बैनर तले मनाया गया गौमाता का जन्मदिन हर बर्ष मनाया जाता हैं। इसमें आयोजक विजय कुशवाह और आकाश कुशवाह बजरंग दल नगर गौरक्षा प्रमुख शिवपुरी साउंड सिस्टम न्यू एसपी साउंड द्वारा इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया
जिस प्रकार मनुष्य स्वंय का जन्मदिन मनाता है उसी प्रकार बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर गौ माता का जन्मदिन मनाया और इसके उपलक्ष्य मे सुंदरकांड पाठ व भजन संध्या के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बजरंग दल हमेशा गौ रक्षा व गौ सेवा में हमेशा तत्पर है। और हमेशा तत्पर रहेंगे इस प्रकार के कार्यक्रम कर बजरंग दल समाज को भी गौ माता प्रति पुन: जगाना चाहते है।
इस कार्यक्रम में बजरंग दल के जिला संयोजक अखिल प्रताप सिंह राठौर, मीडिया प्रभारी सुनील रजक, बजरंग दल अखाड़ा प्रमुख कल्लू कुशवाहा, नगर सह संयोजक सचिन माजी, नगर संयोजक निहाल कोड़े, आयोजित विजय कुशवाहा बजरंग दल कार्यकर्ता, आकाश कुशवाहा बजरंग दल नगर गौरक्षा प्रमुख न्यू एसपी साउंड भगवत कुशवाहा, एवं कॉलोनी की सभी माता बहनों उपस्थित रही और बड़े बुजुर्ग मौजूद रहे।