मड़ीखेड़ा के नई लाइन में पहली बार छोड़ा पानी, खिले लोगों के चेहरे | Shivpuri news

Bhopal Samachar
शिवुपरी। पानी पानी के लिए मोहताज शहरवासी मड़ीखेड़ा पेयजल परियोजना पूरी होने की आस लगाए हैं। इस बीच जब गुरुवार को शहर की विवेकानंद कॉलोनी में मड़ीखेड़ा की नई सप्लाई लाइन में पानी छोड़ा गया तो लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा। मड़ीखेड़ा योजना प्रभारी इंजीनियर सचिन चौहान मौके पर मौजूद थे। बताया कि अब तक इस इलाके में 35 लोगों के कनेक्शन हो चुके हैं। जिन लोगों के कनेक्शन हो गए। उनके घरों पर मड़ीखेड़ा की सप्लाई शुरू की जा रही है।

लाइन में पानी छोड़ा गया। इसके पहले टेस्टिंग की जा चुकी थी, लेकिन कनेक्शन नहीं हुए थे। बीते रोज नपा ने मुनादी कराई और नए कनेक्शन देने की शुरूआत की। सीएमओ केके पटैरिया ने बताया था कि गांधी पार्क ओवरहेड टैंक से जुड़े 9 वार्ड में सबसे पहले सप्लाई शुरू की जाएगी।

प्राथमिकता के क्रम में उन घरों को लिया गया, जहां पानी की किल्लत है। उनका कहना है कि लोगों को चाहिए कि वे खुद आगे आकर कनेक्शन लें, जिससे आने वाली गर्मी में उन्हें पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। नए कनेक्शन देने के लिए टीम अलग से लगाई गई है, जो लोगों के कनेक्शन कर रही है।
G-W2F7VGPV5M