युवक की लाश को लेकर जिले के दो थानो में हुआ सीमा विवाद | karera news

Bhopal Samachar

करैरा। महुअर नदी लावारिस लाश को लेकर बाद में करैरा थाना पुलिस ने मर्ग कायम किया। करैरा क्षेत्र में टोडा के पास महुअर नदी में बीचों बीच रविवार को अज्ञात युवक की लाश बरामद की गई है। लाश नदी में बीचों पड़ी होने को लेकर करैरा और अमोला थाना पुलिस एक-दूसरे पर बात टालते रहे। बाद में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद करैरा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक टोडा के पास महुअर नदी में लाश पड़ी होने की सूचना अमाेला थाना पुलिस को मिली। थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बीच नदी में लाश पड़ी होने पर करैरा थाने का मामला बताते हुए बुलावा भेजा।

करैरा थाना पुलिस दो घंटे देरी से घटना स्थल पहुंची। बाद में दोनों थानों की पुलिस थाने की सीमा को लेकर मौके पर उलझ गई। बाद में करैरा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

क्षेत्र के लोगों ने बताया कि युवक एक दिन पहले शराब के नशे में देखा गया था। संभवत: पैर फिसल जाने से नदी में गिर गया और मौत हो गई। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी नहीं है।
G-W2F7VGPV5M