गैस सिलेण्डर सहित डीजल, पेट्रोल बढ़ते दामों के विरोध में महिला कांग्रेस सौंपेगी ज्ञापन

Bhopal Samachar

शिवपुरी। महिला कांग्रेस के तत्वाधान में सभी संगठनों एवं मोर्चा के माध्यम से डीजल, पेट्रोल, गैस सिलेण्डर लगातार बढ़ते दामों के विरोध में आज मोदी सरकार खिलाफ महिलायें सडक़ों पर उतर कर विरोध दर्ज करायेंगी और एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। कांग्रेस महिला पदाधिकारियों कहना है कि मोदी सरकार ने महिलाओं किचिन कैबिनेट का खर्च बड़ा दिया हैं। 

जिससे महिलायें काफी परेशान हैं। इतना ही नहीं चाहे जब घरेलू सिलेंडरों के दाम ऐसे समय में बढ़े हैं जब पेट्रोल, डीजल और सीनएनजी के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है। सरकार ने भी साफ कह दिया है कि फिलहाल वह पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई कमी नहीं की जाएगी। जिससे साफ सिद्ध होता हैं भाजपा केन्द्र सरकार की कथनी और करनी साफ रूप से दिखाई दे रही हैं।

कांग्रेस की महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती ऊषा भार्गव के नेतृत्व में एक ज्ञापन आज जिलाधीश को सौंपा जाएगा। जिसमें बताया जाएगा कि भाजपा की केन्द्र शासित सरकार द्वारा लगातार गैस सिलेण्ड के दामों इजाफा किए जा रही हैं। जिससे महिलाओं का किचिन का बजट बिगड़ गया हैं। 

इतना ही नहीं पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफे के खिलाफ आज महिलायें सडक़ों पर उतर कर भाजपा सरकार से सीधे दो-दो हाथ करने का संदेश दिया और कहा कि गैस सिलेण्ड पर बढ़ाए गए दामों को तत्काल वापस लें जिससे महिलाओं के बजट पर अतिरिक्त बोझ कम हो सके। 

इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह, सिद्धार्थ लढ़ा, शैलेन्द्र टेडिया, सेवा दल अध्यक्ष इंदू जैन, महिला ब्लॉक सोमवती यादव, राजकुमारी खांन, रसीदा खांन, राधा ओझा, ज्योति यादव, अर्चना चतुर्वेदी, सहित सैकड़ों महिलायें सहित यूथ कांग्रेस, सहित सभी संगठन साथ रहेंगे।