शिवपुरी। प्रदेश में नदियों के संरक्षण के लिए जागरूकता बढ़ाने हेतु घूम रहे कांग्रेस समर्थक कम्प्यूटर बाबा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य ङ्क्षसंधिया के बीच विवाद में सीएम का समर्थन करते हुए कहा कि सिंधिया को कमलनाथ ने जबाव दे दिया है कि कांग्रेस का घोषणा पत्र 5 माह के लिए नहीं बल्कि पूरे पांच साल के लिए है। हालांकि बाद में कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि कांग्रेस में सभी एक जुट हैं और सिंधिया हो या दिग्विजय सिंह या कमलनाथ सब मिलजुलकर सरकार चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि नदियों के संरक्षण के लिए वह सजग हैं और जो भी नदियों को नुकसान पहुंचाएगा उसे सहन नहीं किया जाएगा।
कम्प्यूटर बाबा पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस के रंग में नजर आए। हालांकि वह बोले कि वह कांग्रेस के सदस्य नहीं है। लेकिन कांग्रेस का समर्थन अवश्य करते हैं। तत्कालीन भाजपा सरकार ने प्रदेश में जमकर भ्रष्टाचार किया है और पूर्व मुख्यमंत्री तथा उनके भाई भतीजों ने भ्रष्टाचार कर बहुत कूड़ा कचरा फैलाया है, जिसे साफ करने में समय लगेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अवैध उत्खनन सहन नहीं किया जाएगा और कमलनाथ की सरकार में न तो भू-माफिया बचेगा न गुंडे बचेंगे और न ही रेत माफिया।
अवैध उत्खननकर्ता किसी भी दल को हो बख्सा नहीं जाएगा
पत्रकारों ने उनसे जब पूछा कि आपने नदियों में अवैध उत्खनन के विरोध में शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है लेकिन कांगे्रस सरकार आने के बाद भी हालात जस के तस है तथा शिवपुरी जिले में भी नदियों पर जमकर उत्खनन चल रहा है और खास बात यह है कि अवैध उत्खनन में कांग्रेस के बडे नेता लिप्त हैं। इसपर कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि अवैध उत्खनन करने वाला चाहे किसी भी दल का हो वह बख्सा नहीं जाएगा।
अवैध उत्खनन की जानकारी लेने पुन: शिवपुरी आउंगा
उन्होंने कहा कि मैं श्योपुर और शिवपुरी पुन: आउंगा और जिन बातों पर आपने ध्यान आकर्षित किया है उसकी जानकारी लेकर कार्रवाई कराउंगा। उन्होंने कहा कि मैं गुना से ग्वालियर जा रहा था। शिवपुरी में राधिका मोहन जी मेरे परिचित हैं और मैंने यहां वियारू करने की इच्छा व्यक्त की। इसके बाद मैं ग्वालियर, मुरैना, दतिया आदि जाकर नदियों का निरीक्षण करूंगा तथा अधिकारियों के साथ बैठक करूंगा।
सोनिया गांधी और राहुल जिसे अध्यक्ष बनाएंगे वह सभी को स्वीकार्य होगा
प्रदेश में कांग्रेस के अध्यक्ष को लेकर चल रहे विवाद में कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि कांग्रेस में हाईकमान सोनिया गांधी और राहुल गांधी जो तय करते हैं वही होता है और उसे सभी मानते हैं। जहां तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का सवाल है तो ये दोनों नेता जिसका भी नाम देंगे उसका सभी समर्थन करेंगे। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम का समर्थन करेंगे। तो कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि मैं तो कांग्रेस का सदस्य नहीं हूं और समर्थक अवश्य हूं। मैं भी उसे अध्यक्ष मानूगा जिसे सोनिया गांधी और राहुल गांधी बनाएंगे।