शिवपुरी। जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के भैंसोरा रेलवे स्टेशन के पास निवासरत एक 32 वर्षीय महिला मीना पत्नी रामवरन आदिवासी ने अपनी झौंपड़ी में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी दूसरे दिन सुबह परिवार के सदस्यों को लगी तो उन्होंने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फांसी के फंदे से उतारा और उसका पीएम कराया और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।