जनसुनवाई में युवती के हंगामे में मूकदर्शक बने रहे 3 होमगार्ड सैनिको को हटाया | Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। पिछले सप्ताह जनसुनवाई में लड़की द्वारा किए गए हंगामे के मामले में तीन होमगार्ड सैनिकों को कलेक्टोरेट ड्यूटी से हटा दिया गया है। कलेक्टर के पत्र के आधार पर होमगार्ड कमांडेंट ने होमगार्ड सैनिकों को ड्यूटी से हटाया है।

जानकारी के अनुसार 11 फरवरी को जनसुनवाई में युवती ने कन्यादान योजना की राशि को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया था। लड़की हंगामा करती रही और कलेक्टर उठकर जनसुनवाई से चलीं गईं। इस घटना में होमगार्ड सैनिक मूकदर्शक खड़े रहे। क्योंकि लड़की होने की वजह से वह उसे हाथ भी नहीं लगा सकते थे।

कलेक्टर अनुग्रहा पी ने होमगार्ड सैनिकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र जारी कर दिया। होमगार्ड कमांडेंट ने होमगार्ड सैनिक संजय शर्मा, हरीश श्रीवास्तव और इंत्याज खान शामिल हैं।