पिछोर कॉलेज में छात्रों का भविष्य अंधकार में, कॉलेज नहीं आते प्रोफेसर, 3 दिन की हाजरी 1 दिन में लगाई

Bhopal Samachar
पिछोर। खबर जिले के पिछोर के छत्रसााल महाविद्यालय से आ रही है। जहां छात्रों के भविष्य के साथ सरेआम खिलबाड किया जा रहा है। जिसके चलते हालात यह है कि छात्रों के भविष्य से खिलाबाड करते हुए अनुपस्थिति रहते है। जिसके चलते यहां प्रोपर क्लासें नहीं लग पा रही। ऐसा नहीं है कि यह विधिवत छुट्टी लेकर जाते है। बल्कि जिस दिन यह अनुपस्थिति रहते है। आने के बाद एक साथ उसपर हाजरी रजिस्ट्रर में हस्ताक्षर कर देते है।

पहला फोटो तीन दिन पहले का है। जिसमे रसायन शास्त्र की प्रोफेसर काजल शर्मा तीन दिन से कॉलेज में अनुपस्थिति रही। उसके बाद तीन दिन बाद वह कॉलेज आई और तीन दिन के हस्ताक्षर एक साथ कर डाले। महाविद्यालय में यह फर्जीवाड़ा पिछले कई  सालों से चल रहा है। कुछ महीने पहले पिछोर एनएसयूआई अध्यक्ष पीयूष यादव द्वारा यह मुद्दा कॉलेज में उठाया गया था। तब कुछ शिक्षकों द्वारा एनएसयूआई के पदाधिकारियों को धमकी दी गई थी तथा दबा दिया गया था।

G-W2F7VGPV5M