महाशिवरात्रि: जानकी सेना कराएगी रूद्राभिषेक, 28 फुट बजनी हनुमानजी की प्रतिमा आएगी शहर में | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवरात्रि के पावन पर्व पर सामाजिक एवं धार्मिक जानकी सैना संगठन द्वारा शहर के हृदय स्थल माधव चौक पर प्रसादी का वितरण किया जाएगा। साथ ही इसअवसर पर भगवान भोलेनाथ की विशाल शिवलिंग का रूद्राभिषेक संगठन के सदस्यों द्वारा आयोजन स्थल पर ही किया जाएगा।

साथ ही ठंडाई का प्रसाद वितरण किया जाएगा। संगठन के सदस्यों से अपील की गई हैं कि वह अपने आयोजन में समय पर उपस्थित होकर सहयोग प्रदान करें व अभिषेक कर धर्मलाभ प्राप्त करें। प्रसादी का वितरण कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा।

विशाल हनुमान जी की प्रतिमा का किया जाएगा स्वागत

9 फरवरी को भीलवाड़ा से बड़ी टेलर यात्रा संयोजक महंत श्री बाबू गिरी गोस्वामी महाराज के नेतृत्व में रवाना हुई 64 टन बजनी 28 फुट ऊंची अंजनी सुत हनुमान जी महाराज की विशाल प्रतिमाँ 21 फरवरी को गीता पब्लिक स्कूल से सुबह 9 बजे यात्रा प्रारंभ होकर फतेहपुर रोड़, वायपास रोड़, नवाब साहब रोड़, तात्याटोपे समाधि स्थल, कैला माता मंदिर, 3 बजे राजेश्वरी रोड़ होते हुए गुरूद्वारा चौक, माधव चौक पर पहुंचेगी। जहां जानकी सेना संगठन द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद यात्रा कमलागंज होते हुए शगुन वाटिका के पास नवग्रह मंदिर पर पहुंचेगी सुन्दर काण्ड के उपरांत रात्रि विश्राम होगा। इसके बाद यात्रा झांसी के लिए प्रस्थान करेगी। 
G-W2F7VGPV5M