रंगदारी: अगर यहां टॉवर चलाना है तो हमें 150 लीटर डीजल प्रतिमाह देना होगा, मामला दर्ज

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के ईदगाह के सामने तलैया मोहल्ले से आ रही है। जहां बीते रोज एक प्रायवेट कंपनी के मोबाईल के टावर के संचालक के दौरान इसी क्षेत्र का एक युवक रंगदारी दिखाकर टावर न चलाने की बात कह रहा था। इस मामले की शिकायत कंपनी के अधिकारी ने पुलिस थाना देहात में की। जहां पुलिस ने पीडिता अधिकारी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार ईदगाह के सामने तलैया मोहल्ला शिवपुरी में मोबाईल टावर स्थिति है। बीते कुछ दिनों से शिवदयाल पुत्र गुलाब सिंह यादव निवासी अहीर मोहल्ला शिवपुरी रंगदारी दिखाकर प्रतिमाह 150 लीटर डीजल की मांग कर रहा था। जिसे लेकर लगातार कई बार कंपनी के अधिकारी जितेन्द्र पुत्र लालसिंह सिकरवार निवासी कैलारस मुरैना ने युवक को समझाया। पर वह रंगदारी दिखाकर लगातार डीजल की मांग करता रहा। इसी मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना देहात में की। जहां पुलिस ने पीडित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 327,294,506 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। 
G-W2F7VGPV5M